UP Elections 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर CM Yogi का पलटवार, कहा- जीवन भर 'बबुआ' ही रहेंगे
UP Election: यूपी सीएम योगी अदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के उस बयान को बचकाना करार दिया, जहां उन्होंने कहा था सीएम योगी ने टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने में देरी की क्योंकि वह खुद गैजेट नहीं चला सकते हैं.
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ने समाजवादी पार्टी (SP) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आरोपों को "बचकाना" बताते हुए कर खारिज कर दिया है. अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि, सीएम योगी ने टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने में देरी की क्योंकि वह खुद गैजेट नहीं चला सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर आगे कहा कि, "अखिलेश यादव शायद यह नहीं जानते कि मैं अपने कार्यालय और रिहाइश में लगे ई-डैशबोर्ड के जरिए सरकारी योजनाओं के कामकाज की निगरानी करता रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि, "सरकार ने इस बार ई-बजट पेश किया था, जबकि इससे पहले भी ई-बजट ही पेश किया गया था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ तंज करते हुए कहा था, "चूंकि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप और टैबलेट को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं, इसलिए उन्होंने राज्य में बीजेपी के 2017 के चुनावी वादों के तहत टैबलेट और लैपटॉप बांटने में देरी हुई." जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके इस बयान को बचकाना बताया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव जीवन भर बबुआ ही रहेंगे. ऐसी टिप्पणियां संस्कार और संस्कृति से परे हैं."
Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 3 की मौत और कईयों की हालत गंभीर
प्रदेश में बड़े स्तर पर गुड गवर्नेंस के इस्तेमाल किया गया सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल
सीएम योगी अदित्यानाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में गुड गवर्नेंस के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए, ई-टेंडर प्रक्रिया को अपनाया. वहीं पिछली सरकारों में बिचौलिए विकास परियोजनाओं के लिए मिलने वाली धनराशी के बहुत बड़े हिस्से को निगल लेते थे. उन्होंने आगे कहा कि, "ऑनलाइन निगरानी सिस्टम में सरकार को सार्वजनिक वितरण के साथ कोविड मामलों की प्रभावी निगरानी में मदद मिली. ई-प्लेटफॉर्म के बड़े स्तर पर इस्तेमाल से ही, उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली देश में सबसे अधिक पारदर्शी है.
उत्तर प्रदेश में बांटे गए एक करोड़ टैबलेट
मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, "प्रदेश सरकार 2017 के चुनावी वादे के तहत हर बार युवाओं को एक करोड़ टैबलेट बांटती रहेगी. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, प्रदेश सरकार के जरिये टैबलेट बांटे जाने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. समाजवादी पार्टी के शिकायत दर्ज कराने पर मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्हें रोने दो. हम युवाओं में एक करोड़ टैबलेट बांटेंगे और 10 मार्च के बाद यह आंकड़ा दोगुना होकर दो करोड़ हो जायेगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'