UP Election 2022: रायबरेली में बीजेपी पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी, सरकारी नौकरियों पर किया ये बड़ा वादा
UP Election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरे जोरशोर विधानसभा चुनावों के प्रचार में लगी हुई है. इसी कड़ी में वह ऊंचाहार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में नुक्कड़ सभा के जरिये प्रचार किया.
![UP Election 2022: रायबरेली में बीजेपी पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी, सरकारी नौकरियों पर किया ये बड़ा वादा UP Elections Congress General Secretary Priyanka Gandhi campaigned in favor of Atul Singh in Unchahar Assembly ANN UP Election 2022: रायबरेली में बीजेपी पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी, सरकारी नौकरियों पर किया ये बड़ा वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/faabdb2872cd66a5214c8b3c3791c9e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress General Secretary Priyanka Gandhi held street meeting in Unchahar Assembly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में एड़ीचोटी का जोर लगा रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी ऊंचाहार विधानसभा (Unchahar Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह (Congress Candidate Atul Singh) के पक्ष में नुक्कड़ सभा किया. जगतपुर (Jagatpur) में एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रियंका गांधी ने बीजेपी (BJP) सहित सपा (SP) और बीएसपी (BSP) पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी को बताया किसान और नौजवान विरोधी
कांग्रेस महासचिव ने जगतपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "बीजेपी किसान और नौजवान विरोधी सरकार है, गलत बिल लाने से जब किसान विरोध में सड़कों पर उतरे, तो सात सौ किसानों की मौत हो गई." उन्होंने आगे कहा, "इनके मंत्री के बेटे ने सात किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और मार डाला, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही बिल वापस लेकर गलती मानने लगे. चुनाव नजदीक आते ही योजनाओं को लाने का काम शुरू कर दिया."
सपा और बीएसपी को लेकर अपने संबोधन में प्रियंका ने यह कहा
अतुल सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने अखिलेश और मायावती पर कोरोना काल में घर से बाहर न निकलने का आरोप लगाया. उन्होंने ने कहा, "जब वह कोरोना में घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, तब हम लोग ऑक्सीजन सिलेंडर देने का काम कर रहे थे, दवाइयां देने का काम कर रहे थे, और लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे थे, उस समय सभी पार्टियां अपना अपना ही देख रही थीं.
उन्होंने अखिलेश यादव और सपा पर हमलावर होते हुए कहा, "गरीब बेटियों और निर्बल लोगों के साथ अन्याय हो रहा था, तब अखिलेश कहां थे. उस समय आपकी बेटी आपके अधिकार की लड़ाई लड़ रही थी, अन्याय के खिलाफ हम लोग लड़ रहे थे." उन्हों ने प्रदेश की सरकार पर थोड़ा सा राशन और पैसा देकर लोगों का वोट खरीदने का आरोप लगाया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में लोगों से किया यह वादा
जगतपुर में अपने नुक्कड़ सभा के संबोधन के दौरान लोगों से वादा किया कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बिजली का बिल हाफ और कोरोना काल के समय के बिजली के बिल को पूरा माफ कर दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने किसानों का कर्जा पूरा माफ, लैपटॉप, स्कूटी सहित दलित और पिछड़ों के लिए 1 फीसद ब्याज पर पांच लाख तक का कर्ज देने जैसे कई लोक लुभावन वादे किये.
प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बारह लाख खाली पदों को भरने का किया वादा
अपने संबोधन में कांग्रेस महासचिव ने रोजगार के मुद्दे पर सत्तसीन बीजेपी को घेरते हुए कहा, "बीजेपी ने नौजवानों को रोजगार ना देकर बेरोजगार रखा है." उन्होंने कहा कि, प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही खाली पड़े 12 लाख पदों भरा जाएगा. नौकरी के लिए परीक्षा देने वाले नौजवानों का समय से रिजल्ट नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में वृद्ध महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)