UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रियंका की पहली सूची में उन्नाव की 6 में से 3 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. खास बात यह है कि ये तीनों प्रत्याशी महिला हैं. इनमें से 2 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने इसके पहले कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. कांग्रेस ने रेप पीड़िता की मां को भी उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है. प्रियंका की सूची में स्थान पाने वाली तीनों महिलाओं में एक महिला प्रत्याशी ने सबको चौंका दिया. कांग्रेस ने उन्नाव सदर विधानसभा से रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


आरती वाजपेई और मधु रावत भी प्रत्याशी
हालांकि इस बात की चर्चा पहले से ही चल रही थी कि माखी कांड की पीड़िता को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है, मगर कांग्रेस ने रेप पीड़िता की मां पर मोहर लगाई. इसके पहले रेप पीड़िता की मां ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है. इसके अलावा कांग्रेस ने बांगरमऊ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई को अपना प्रत्याशी बनाया है.


तीन बार चुनाव लड़ चुकी हैं आरती
आरती बाजपेई पूर्व गृह मंत्री गोपीनाथ दीक्षित की पुत्री हैं और कांग्रेस से तीन बार 2007 में तथा 2012, 2020 के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. तीनों में से एक बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई है. इसके अलावा कांग्रेस ने मोहन सुरक्षित विधानसभा से मधु रावत को प्रत्याशी बनाया है. मधु रावत भी इसके पहले कोई चुनाव नहीं लड़ी हैं.


आरती बाजपेई ने क्या कहा
बांगरमऊ से प्रत्याशी आरती बाजपेई ने कहा प्रियंका गांधी ने जो मेनिफेस्टो दिया है उसमें महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा का प्रियंका गांधी ने गांव-गांव जाकर सर्वे कराया है. उन्होंने महसूस किया कि महिलाएं इन सब चीजों से वंचित हैं. महिलाओं के स्वाभिमान की बात की अगुवाई प्रियंका गांधी कर रही हैं. बांगरमऊ से मैं आरती बाजपेई हर महिला के साथ किसी भी समय किसी भी वक्त साथ चलना पड़ेगा लड़ना पड़ेगा तो इसके लिए मैं तैयार हूं. इसीलिए अपने सम्मान के लिए लड़की हूं लड़ सकती हूं को आगे बढ़ाना है.


मधु रावत ने क्या कहा
मोहन से प्रत्याशी मधु रावत ने कहा प्रियंका दीदी का धन्यवाद करना चाहूंगी. कांग्रेस पार्टी ने हमपर विश्वास किया है और हमें टिकट दिया है. प्रियंका दीदी ने नारा दिया है लड़की हूं लड़ सकती हूं. टिकटों में 40% महिलाओं को अधिकार देकर उन्होंने महिलाओं का गौरव बढ़ाया है. सभी भाइयों बहनों माताओं का साथ और आशीर्वाद लेकर लडूंगी और चुनाव जीतूंगी .


आशा सिंह ने क्या कहा
सदर प्रत्याशी आशा सिंह ने कहा, प्रियंका दीदी ने हमको टिकट दिया है उनको धन्यवाद. हम जीतकर उनके हाथ मजबूत करेंगे. जैा मेरी बेटी के साथ हुआ ऐसा किसी बहन-बेटी के साथ ना हो. हम सब मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा में शामिल हुए बीजेपी विधायक ने बताई पार्टी छोड़ने की वजह, बोले-अभी बीजेपी से....


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की वो 73 विधानसभा सीटें जिन्हें पुलिस ने बताया है संवेदनशील, यहां पर हो चुकी हैं हिंसा की ये घटनाएं