लखनऊ: सूबे में विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को अपनी तरफ करना चाह रहे हैं. बीते दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा ओबरा विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन ओबरा के कलश होटल में आयोजित किया गया जिसमें विधानसभा के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया.


कार्यकर्ताओ में उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने जोश भरा और पुनः 2022 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने का दावा किया. बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से चुनावी तैयारियों के साथ चुनाव मैदान में आ चुकी है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं मे प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर रही है. विधानसभा ओबरा मे तीसरा प्रबुद्ध सम्मेलन कर विपक्षी पार्टियो को पुन: बीजेपी की सरकार बनने का दावा पेश कर दिया.


बीजेपी की सरकार 2022 मे भी बनेगी- गिरीश चंद


इस प्रबुद्ध सम्मेलन मे बीजेपी के योगी सरकार मे शहरी विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव मुख्य अतिथि के रुप मे सोनभद्र के ओबरा विधानसभा मे आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन मे पहुंचे. वहीं राज्य राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार 2022 मे भी बनेगी. भारतीय जनता पार्टी में प्रबुद्ध सम्मेलन सर्व समाज के लिये होते है हम धर्म जाति विशेष के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन नही करते. हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा मिले हमे किसी भी व्यक्ति में भेदभाव नही करना आता और ना ही करते है. सबका साथ सबका विकास ही एक मात्र लक्ष्य है.


वहीं राहुल गांधी के बीजेपी के हिंदुत्व वाले बयान पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि राहुल गांधी को थोड़ी समझ होती तो हिंदुत्व को दलाल व हमारे देवी देवताओं का अपमान ना करते उन्हें दिखता नही की बीजेपी ने राम मंदिर का जो वादा किया था वो पूरा कर के दिखा दिया इसी तरह हम काशी, मथुरा की बात करते है वो भी कर के दिखाएंगे.


हम लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे- गिरीश चंद


गिरीश चंद ने आगे कहा कि, हमारी मनसा है कि जनता को 24 घण्टे बिजली, सड़क, पानी, पक्के मकान और महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण कर के जनता को लाभ पहुंचा कर प्रदेश को देश मे अव्वल स्थान दिला सके. जनता के व्यवस्था के लिए हम आये हैं. हमारा फोकस उस पर होना चाहिए कोई क्या कह रहा है उससे क्या मतलब है. योगी जी की सरकार फिर से बनेगी. हम लोग पूर्ण बहुमत की सरकार पुनः बनाएंगे. योगी सरकार के काम पर जनता आकलन करेगी और पुनः सरकार योगी जी की ही बनेगी.


यह भी पढ़ें.


कब तक रहती है कोविड-19 की एंटीबॉडीज और क्या ये दोबारा संक्रमण का जोखिम करती हैं कम? जानिए


हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया- अगले 6 महीने में कोरोना वायरस हो जाएगा कमजोर, इससे निपटना होगा और आसान