(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज महोबा में भरेंगी हुंकार, यूपी कांग्रेस का दावा- पीएम मोदी की जनसभा से ज्यादा जुटेगी भीड़
UP Elections: प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के महोबा में आज प्रतिज्ञा रैली करेंगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजर कुमार लल्लू ने दावा किया है कि प्रियंका की रैली में पीएम मोदी की जनसभा से ज्यादा भीड़ जुटेगी.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के महोबा में आज प्रतिज्ञा रैली करेंगी. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हाल ही में महोबा पहुंचे. इस दौरान अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने की बात कही. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
आज महोबा में होगी प्रियंका की प्रतिज्ञा रैली
दरअसल, बुंदेलखंड का महोबा 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों को लुभा रहा है. बुंदेलखंड की 19 सीटों को पाने के लिए पक्ष-विपक्ष सभी बेचैन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में महोबा में आकर अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया और परिवारवाद की पार्टियों पर निशाना साधा था. वहीं अब प्रियंका गांधी भी आज 27 नवंबर को महोबा के छत्रसाल स्टेडियम में आ रही हैं. कांग्रेसियों का दावा है कि इस प्रतिज्ञा रैली में पीएम मोदी की जनसभा से अधिक भीड़ जुटेगी.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू महोबा में अपनी टीम के साथ मौजूद हैं और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने बुंदेलखंड को खूब लूटा है यहां की खनिज संपदा और यहां के वैभव को लूट लिया गया. जबकि कांग्रेस में सत्ता के दौरान इस क्षेत्र का खूब ख्याल रखा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सिर्फ घोषणाएं करते हैं. महोबा में प्रधानमंत्री ने किसी भी किसान परिवार से मुलाकात नहीं की. प्रियंका आज महोबा में प्रतिज्ञा रैली करेंगी यहां वह आकर बुंदेलखंड के लोगों के सामने अपनी प्रतिज्ञाए बताएंगी.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनावी गीत- 'यूपी में खेला होइबे, खदेड़ा होइबे'
UP Election 2022: आगरा शहर में नाम बदलने के चलते सियासत जोरों पर, मतदाताओं को ऐसे साध रही बीजेपी