UP Electricity Bill: उत्तर प्रदेश में अगर आप अपने बिजली का बिल भरने की तैयारी कर रहे हैं या फिर आज कल में बिल जमा करने जाने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि यूपी में आज से अगले तीन दिन तक वर्किंग डे होने के बावजूद भी बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. प्रदेश भर में मंगलवार सुबह से लेकर 10 अगस्त तक शाम 6 बजे तक बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह ये है कि इन दौरान उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) का सर्वर डाउन रहेगा. ऐसे में बिल से संबधित कोई काम नहीं सकेगा. 

  


उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन यानी यूपीपीसीएल (UPPCL) की ओर से उपभोक्ताओं को ये जानकारी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में मंगलवार यानी 8 अगस्त की सुबह से लेकर 9 अगस्त और 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों पर बिलों को जमा नहीं किया जा सकेगा और न ही बिजली के बिल की गलत रीडिंग को लेकर किसी तरह का संशोधन किया जा सकेगा. वहीं ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वालों की सुविधा को 7 अगस्त की रात 10 बजे से ही बंद कर दिया गया है. 


सभी प्रबंध निदेशकों को सर्कुलर भेजा


यूपी पावर कॉरपोरेशन ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक को इससे संबधित सर्कुलर भेज दिया है. सर्कुलर के तहत 7 अगस्त की रात 10 से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक कॉरपोरेशन का ऑनलाइन सिस्टम बाधित रहेगा. क्योंकि यूपीपीसीएल का बिलिंग सर्वर डाउन रहेगा. इस दौरान विशेषज्ञों की टीम सॉफ्टवेयर और सिस्टम को विकसित करने का काम करेगी. इसकी वजह से बिजली बिल के संशोधन समेत कार्यालय के कामकाज पर असर पड़ेगा. वहीं प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


10 अगस्त के बाद एक बार फिर से बिल जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिसके बाद आप हमेशा की तरह अपना बिल जमा करवा सकेंगे. 


UP Politics: लोकसभा चुनाव तक अकेले पड़ जाएंगे अखिलेश यादव, यूपी में सबको साथ लाने की कोशिश होगी नाकाम!