UP Electricity Connection: यूपी (UP) में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य के लोगों के लिए बिजली का नया कनेक्शन (Electricity Connection) लेना बहुत ही आसान हो गया है. सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब बिजली कनेक्शन के लिए B&L फॉर्म की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. बिजली कनेक्शन के लिए अब आवेदकों को B&L फॉर्म की फाइल की जरूरत नहीं है. आवेदक सिर्फ हलफनामे के जरिए ही झटपट ऑनलाइन पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये एक बहुत ही आसान प्रोसेस होता है.
बीएंडएल फार्म की अनिवार्यता खत्म
यूपी सरकार ने साल 2015 में ही B&L फॉर्म की अनिवार्यता को खत्म कर दिया लेकिन इसके लिए विभागों को स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए थे. जिसकी वजह से अभियंता B&L फॉर्म के बिना कनेक्शन का आवेदन ही स्वीकार नहीं कर रहे थे. वहीं अब पावर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने पत्र भेजकर कहा है कि नए आवेदक चाहें तो B&L फॉर्म की जगह हलफानामा देकर कनेक्शन ले सकते हैं.
Lalitpur Case में Yogi सरकार पर विपक्षी दलों का वार शुरू,आरोपी थानेदार की हुई गिरफ्तारी
इस वजह से आवेदकों को हो रही थी परेशानी
पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने ये भी कहा है कि, पहले झटपट कनेक्शन के पोर्टल पर घरेलू उपभोक्ताओं को बंध पत्र और बीएंडएल फार्म को भरने का विकल्प दिखाई देता था. जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. लेकिन अब झटपट पोर्टल पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को कनेक्शन बीएंडएल फार्म की जगह सिर्फ बंध पत्र के आधार पर ही जारी किए जाएंगे.
Lakhimpur Kheri Case: आज लखीमपुर जाएंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किसानों के 'अगले कदम' पर होगी चर्चा