Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) में बिजली कर्मियों की हड़ताल ने विकराल रूप ले लिया है. बिजली कर्मियों की मनमानी हड़ताल ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है. गृहिणी से लेकर दुकानदार तक सभी 24 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती के कारण हो रही परेशानी से आक्रोशित हैं. गृहिणियों ने कहा कि बिजली नहीं है तो पानी भी नहीं है और पानी न होने से सारी समस्याएं खड़ी हो रही हैं. बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं और बच्चे भी परेशान हैं. घर का कोई काम नही हो पा रहा है. 


साथ ही बिजली नहीं रहने से दुकानदार को दुकान जल्दी बंद करनी पड़ रही है. लोगों ने कहा कि बिजली कर्मियों और सरकार को आपस में बैठकर समझौता करके जनता की परेशानी को दूर करना चाहिए. आम जनता पैसा देकर बिजली का उपयोग करती है. ऐसे में हमें ही सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.


दुकानदार कर रहे बिजली की मांग
वाराणसी के दुकानदार अनूप चौरसिया ने कहा कि बिजली न रहने के कारण दुकान जल्दी बंद करके घर जाना पड़ रहा है. गर्मी शुरू हो गई है जिस कारण कोई ग्राहक आता है तो पंखे की डिमांड करता है और बिजली न रहने से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. अरुण ने कहा कि इनवर्टर थोड़ा सा बच रहा है जो बिजली ना आने की स्थिति में थोड़ी देर लाइट जलाने के काम आएगा. आम उपभोक्ता जितना बिजली उपयोग करती है उसका बिल देती है. 


दुकानदार ने आगे कहा कि बिजलीकर्मी जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं, अगर उनकी कोई समस्या है तो वह सरकार के साथ बैठकर बातचीत करें, उसका हल निकाले. आम जनता को परेशान करने से क्या फायदा है. लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं.
         
गृहिणियों ने बताई अपनी दिक्कतें 
बिजली कर्मियों की हड़ताल से परेशान गृहिणियों ने कहा कि बिजलीकर्मियों की हड़ताल का 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है. बिजली नहीं आने से पानी नहीं है और त्राहि-त्राहि मची हुई है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. घर गृहस्थी करना भी मुश्किल हो गया है, घर के लगभग सभी कामों में पानी की आवश्यकता होती है जो बिजली न आने के कारण नहीं मिल पा रही है. गृहणियों ने कहा कि वह सरकार से मांग करती हैं कि उन्हें बिजली दी जाए. 


यह भी पढ़ें:-


Etah: एटा में 230 अपात्रों को मिल गए पीएम आवास के पैसे, FIR के बाद एक्शन में प्रशासन, अब रिकवरी की तैयारी