Rampur News Today: रामपुर में बिजली विभाग की कार्रवाई की जारी है. विभाग के अधिकारी बिजली की चोरी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहे तो दूसरी तरफ बकायेदारों से वसूली के लिए कैंप लगाया जा रहा है. हालांकि विभाग को इस पहल से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से अधिकारियों को कई तरह की कार्रवाई करनी पड़ रही है.  


रामपुर के खौद बिजली घर अंतर्गत आने वाले जटपुरा गांव से उपभोक्ताओं की बिल जमा करने को लेकर निष्क्रियता सामने आई है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया है. इसको लेकर विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं को नोटिस भी जारी किया है, फिर बकायेदारों ने बिजली बिल जमा नहीं किया.


इसके बाद विभाग ने विशेष ओटीएस स्कीम के तहत (वन टाइम सेटलमेंट) कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को छूट के साथ विद्युत बकाया जमा करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की गई. इस पहल का भी बकायेदारों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. 
 
32 लाख का रुपये हैं बकाया
जटपुरा गांव के लगभग 150 उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल किया गया था, लेकिन कुल चार उपभोक्ताओं ने ही बकाया जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. पूरे गांव के लगभग 150 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का लगभग 32 लाख रुपये बकाया है. 


कल देर शाम तक कैंप में ग्रामीणों ने बकाया जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो विभाग को मजबूरन उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. इसके बाद विभाग ने पूरे गांव में बिजली सप्लाई काट दी. बिजली सप्लाई कटते ही गांव में खलबली मच गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बिल ही नहीं उपलब्ध कराया गया, जिसकी वजह से उन्होंने बिल नहीं जमा किया है.


'गांव में बिजली की गई बहाल'
इस मामले में एसडीओ अश्वनी बेदी ने बताया 32 लाख रुपये का बकाया वसूलने को लेकर उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया था. एक मुश्त रकम स्कीम के तहत कैंप भी लगाया गया थे, लेकिन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया नहीं जमा किया. 


एसडीओ अश्वनी बेदी ने बताया कि उपभोक्ताओं की निष्क्रियता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की गई और बिजली की आपूर्ति को बाधित कर दी गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में दोबारा विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से बहाल कर दी गई है. विभाग का प्रयास है कि उपभोक्ताओं समय से अपना बकाया जमा करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: मंदिर-मस्जिद पर मोहन भागवत को मिला मुस्लिम धर्मगुरुओं का साथ, कहा- 'यह वादे के मुताबिक है'