UP Jobs: गाजियाबाद के इस कॉलेज में लग रहा है रोजगार मेला, 10वीं से स्नातक पास तक के लिए हैं नौकरियां, जानें डिटेल्स
Ghaziabad Job Fair: गाजियाबाद के इस कॉलेज में लगने वाला है जॉब फेयर, जानिए किन तारीखों पर हो सकते हैं शामिल.
R D Engineering College, Ghaziabad Job Fair: यूपी (UP) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही यहां के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक कॉलेज में रोजगार मेला (UP Employment News) लगने वाला है. इस मेले में टेक्निकल और नॉन – टेक्निकल दोनों तरह की नौकरियों (UP Job Mela) के अवसर दिए जाएंगे. ये जॉब फेयर (Ghaziabad Job Fair) मेरठ रोड स्थित आर डी इंजीनियरिंग कॉलेज (R D Engineering College Duhai, UP) में लग रहा है. इस मेले में करीब 20 कंपनियां शामिल होंगी जो छात्रों की योग्यता के आधार पर उनका चयन (Uttar Pradesh Naukriyan) करेंगी. इस जॉब फेयर में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्र के कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं.
इतने पदों पर होगा चयन –
इस बारे में डिस्ट्रिक्ट इम्प्लॉयमेंट ऑफिसर संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) ने बताया कि मेला का आयोजन सुबह 9.30 बजे से होगा. इस दौरान करीब 1500 पदों (UP Naukriyan) पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इस जॉब फेयर का आयोजन 26 मई 2022 के दिन किया जाएगा.
कैसे हो सकते हैं शामिल –
गाजियाबाद के आर डी इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले इस जॉब मेले में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को डिस्ट्रिक्ट इम्प्लॉमेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन एप्लीकेशन भी भरना होगा. जॉब फेयर में शामिल होने के लिए जाते समय अपने बायोडाटा की कॉपी साथ जरूर ले जाएं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इस रोजगार मेले के लिए दसवीं पास से लेकर पीजी किए तक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. बस ध्यान रखना है कि उनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो. इस मेले के माध्यम से कई पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी जैसे मैनेजर, टेली कॉलर, टेक्निकल असिस्टेंट वगैरह.
यह भी पढ़ें: