Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में रविवार को दस हजार रुपये के इनामी बदमाश ने कोतवाली पहुंचकर अपराध से तौबा करते हुए पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया. मामला खतौली कोतवाली (Khatauli Kotwali) का है. बदमाश अपने हाथ में तख्ती लेकर अपने परिवार के साथ कोतवाली जाकर अपराध से तौबा करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया.



मुठभेड़ से हो गया था फरार


दरअसल, 6 मार्च को खतौली कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान ये शातिर भेड़-बकरी लूटेरा आमिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने इस वांछित लुटेरे पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस के एनकाउंटर से खौफ में आए इनामी बदमाश आमिर अपने परिवार के साथ हाथों में तख्ती लेकर अपराध से तौबा करने के वादे के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही उसने भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम भी खाई.

अपराध नहीं करने की खाई कसम


इस मामले में सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि हमारे थाने पर एक वांछित जिसका नाम आमिर है, वह अपने परिजनों के साथ आया और उसने कहा कि मैंने अपराध छोड़ दिया है. मैं सरेंडर करने के लिए आया हूं, जो भी विधिक कार्रवाई हो वह आप करिए. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक पुलिस मुठभेड़ हुई थी, जिसमें इसका भाई कलीम पुलिस की गोली लगने से जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया था और यह मौके से भाग गया था. तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इस बीच उसने पुलिस की कार्रवाई से डरकर सरेंडर कर दिया. इसके विरुद्ध भेड़ बकरी लूट के दो मामले मंसूरपुर थाना पर दर्ज है. वहीं, एक मुकदमा पुलिस मुठभेड़ का भी दर्ज है. अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने बताया कैसे बचेगा अखिलेश यादव का राजनीतिक अस्तित्व, जानिए क्या किया दावा?