UP Encounter: रायबरेली में एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, लूट समेत दर्जनों वारदात को दे चुका है अंजाम
जनपद पुलिस की नाक में दम कर रखे बदमाशों और एसओजी टीम के बीच मुठभेड़ हो गई इसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश पर लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.
Raebareli Crime News: जनपद पुलिस की नाक में दम कर रखे बदमाशों व एसओजी टीम के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा. बीते तीन महीने में लगभग एक दर्जन से ज्यादा चेन स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के लिए यह बदमाश चुनौती बन गए थे.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सीओ सिटी बंदना सिंह व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश के निर्देश दिए थे. उसी क्रम में संयुक्त टीमों व बदमाशों के बीच ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कुशल गांव के पास मुठभेड़ हुई. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान
एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, शहर कोतवाल राघवन सिंह व ऊंचाहार पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखी थी. उसी दरमियान दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
आत्म रक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग किया जिसमें फतेहपुर का रहने वाले बदमाश एजाज अहमद के पैर में गोली लगी. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. गंभीर रूप से घायल एजाज को ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व टीम लीडर डिप्टी एसपी वंदना सिंह अस्पताल पहुंची और बदमाश से पूछताछ की. पकड़ा गया बदमाश जनपद के सभी थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक चेन स्नैचिंग और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.
शातिर बदमाश की तलाश में जनपद की पुलिस व एसओजी टीम लगातार भ्रमण पर थी लेकिन सर्विलांस व पुलिस को चकमा देकर बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे. काफी मशक्कत व तकनीकों के माध्यम से बदमाश एजाज की पहचान व एरिया पुलिस ने पता किया और चप्पे-चप्पे पर चेकिंग लगाकर नाकेबंदी कराई. शातिर बदमाश की धरपकड़ के साथ एक लंबे अरसे बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से एक बाइकर गैंग सक्रिय हुआ था. जो चेन स्नेचिंग कर रहा था. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी. जिसके क्रम में एसओजी टीम, कोतवाली और ऊंचाहार की टीम द्वारा घेराबंदी की गई. जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी दूसरा फरार होने में सफल रहा. जिसके लिए दबिश दी जा रही है.
पूछताछ में इसने अपना नाम एजाज अहमद बताया है जो मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है. पूछताछ की जा रही है आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है जो घटनाएं घटित हुई है. उसके सीसीटीवी फुटेज भी पहले से प्राप्त थी. पूछताछ करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और उसके साथी गैर जनपद के हैं पहले भी एजाज जेल जा चुका है. अभी पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
UP MLC Election 2022: प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय हुआ विधान परिषद चुनाव, जानें बड़ी बात