UP News: 'फ्यूज बल्बों की झालर...धोखेबाजों का सम्मेलन', योगी के मंत्री का I.N.D.I.A गठबंधन पर तंज
Gonda News: ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने गोंडा में 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे फ्यूज बल्ब बता दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को गोंडा जिले में गौरा विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने 48.66 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया. यह गौरा विधानसभा सहित पूरे जिले को एक बड़ी सौगात दी है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी जमकर निशाना साधा और उसकी तुलना फ्यूज बल्ब से कर दी.
ऊर्जा मंत्री ने गोंडा में संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं अभी राजनीति सीख रहा हूं, मुझे अभी ऊर्जा मंत्री बने डेढ़ साल ही हुआ है. लोकार्पण और उद्घाटन में जाने का मेरा स्वभाव भी नहीं है. फिलहाल अब थोड़ी राजनीति भी सीख रहा हूं,रहा हूं तो जाऊंगा. वहीं राज्य में 80 विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं और बहुत सारे काम हो रहे हैं. भारत में अब इतनी बिजली पैदा हो रही है कि हम नेपाल, भूटान सहित जितने भी पड़ोसी छोटे देश हैं उनको हम बिजली दे रहे हैं.'
इंडिया गठबंधन को बताया फ्यूज बल्ब
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे फ्यूज बल्ब और धोखेबाजों का सम्मेलन बता दिया. उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसको धोखा दिया वह तो वहीं लोग जानते हैं. यह धोखेबाजों का सम्मेलन था, यह तो हम पहले से ही कह रहे हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये 28 फ्यूज बल्बों की झालर थी, जिससे कोई प्रकाश होने वाला नहीं था. अब दूसरी बात आई की फ्यूज बल्ब भी धोखा दे रहे थे, आपस में एक दूसरे को अब यह उनका विषय है.'
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश को मालूम है कि समाजवादी पार्टी की जो सरकार थी, उससे ज्यादा भ्रष्ट, उससे ज्यादा आतंकी और आतंकित करने वाली, सामान्य व्यक्ति का खून चूसने वाली, महिलाओं को प्रताड़ित करने वाली, बेइज्जत करने वाली, उससे ज्यादा खराब सरकार शायद इस प्रदेश में आई नहीं है. यह पूरा जनमानस मानता है और देखा है और हम सभी उस बात के साक्षी रहे हैं. जहां तक किसानों के आय दोगुनी करने की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की और देश की सरकार किसानों की आय दोगुनी की दिशा में बढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः
IT Raid: वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर तीन दिन से IT की छापेमारी जारी, करोड़ों की नगदी और गहने जब्त