(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: 14 रुपये यूनिट बिजली खरीद रही योगी सरकार, ऊर्जा मंत्री की अपील- अनावश्यक इस्तेमाल ना करें
Shrikant Sharma on Power Crisis: यूपी में बिजली की कमी को दूर करने के लिए सरकार दोगुने दाम पर बिजली खरीद रही है. वही ऊर्जा मंत्री ने लोगों से बिजली बचाने की अपील की है.
Coal Crisis in Uttar Pradesh: कोयले की कमी के कारण यूपी में भी बिजली सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है. प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार को दोगुने दाम पर बिजली खरीदनी पड़ रही है. मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन ने एक करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली दोगुने से भी अधिक कीमत पर खरीदी है. वही, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
श्रीकांत शर्मा ने बीती रात तीन ट्वीट किए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक उपभोक्ता के घर बिजली पहुंचे. यह सभी MD Discom सुनिश्चित करें. साथ ही लोकल फॉल्ट तत्काल दूर हों. श्रीकांत शर्मा ने यूपीपीसीएम चेयरमैन को इसकी निगरानी करने को कहा है.
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सायं 06 बजे से प्रातः 07 बजे तक उपभोक्ता के घर बिजली पहुंचे। यह सभी MD Discom सुनिश्चित करें। साथ ही लोकल फॉल्ट तत्काल दूर हों। @UppclChairman इसकी सतत निगरानी करें। (1/3) @BJP4UP @BJP4India @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) October 15, 2021
14 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद रही सरकार
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बरसात के कारण कोयले की आपूर्ति में व्यवधान आया है. सरकार सस्ती व निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पबद्ध है। आज एक्सचेंज से 14 रुपये/यूनिट की खरीदी गई बिजली गरीब परिवारों को पहले 100 यूनिट तक मात्र 3 रुपये/यूनिट में दी जा रही है. श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अनावश्यक विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल न करने की अपील भी की.
बरसात के कारण कोयले की आपूर्ति में व्यवधान आया है। सरकार सस्ती व निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पबद्ध है। आज एक्सचेंज से 14 रुपये/यूनिट की खरीदी गई बिजली गरीब परिवारों को पहले 100 यूनिट तक मात्र 3 रुपये/यूनिट में दी जा रही है। (2/3) @BJP4India @BJP4UP @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) October 15, 2021
वही इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा की कोयले की कमी तो पहले से है. केंद्रीय मंत्री मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कोयले की कमी न होने वाला बयान हास्यपद था. अवधेश वर्मा ने कहा कि दोगुने से अधिक दाम पर कुछ समय तक बिजली खरीद कर व्यवस्था संभाली जा सकती है, लेकिन अधिक दिनों तक नहीं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार को आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. इसके अलावा बिजली बेचने की पावर एक्सचेंज की कीमतों पर सीलिंग लगाई जानी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: