नोएडा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 58 बिजली घर पहुंचकर वहां विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. बिजली विभाग ही नहीं कोई भी विभाग हो, अगर वहां का कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इलेक्ट्रिसिटी को लेकर लोगों का क्या फीडबैक है इसको लेकर श्रीकांत शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी बात की. लेकिन, इस बीच जब एबीपी गंगा ने जनता की समस्याओं को लेकर सवाल पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा कि हमें जो कहना था वो हमने पहले ही आपको बता दिया है.
मंत्री ने लिया फीडबैक
नोएडा के सेक्टर 58 स्थित बिजली घर में आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे. उन्होंने बिजली घर का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण किया और फिर अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बीजेपी पदाधिकारियों से जिले में बिजली कटौती की क्या स्थिति है, लोगों की शिकायतों का कितना निवारण हो रहा है इसका फीडबैक लिया.
समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहें
पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि जिले में अभी भी बिजली कटौती कई इलाकों में काफी ज्यादा हो रही है. आंधी और बारिश की वजह से तारों के टूटने की भी समस्या अधिक है. जिसके बाद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन समस्याओं की सुनवाई वो लगातार करें और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहें.
कुछ भी बोलने से किया मना
एबीपी गंगा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से बात करने की कोशिश की और ये जानना चाहा कि आखिरकार जन समस्याओं को लेकर अधिकारी इतने लापरवाह क्यों है तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की इस बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन देखा गया. जबकि, पूरे प्रदेश में दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वो घरों में रहे बाहर ना निकलें और इस महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: