Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में हर्ष फायरिंग कर मौज मस्ती करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. जिला और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से हर्ष फायरिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. यह सख्त रुख इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में इटावा पुलिस ने अपनाया है. दरअसल, इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर्ष फायरिंग करने वाले 6 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश डीएम अवनीश राय से की. इस पर डीएम ने शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं.


इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि हर्ष फायरिंग करने पर राज्य सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी ऐसा देखा जा रहा है कि लाइसेंस धारी मौज मस्ती के लिए जगह-जगह फायरिंग कर रहे हैं. वहीं इनके वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ न केवल अपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि उनके शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इटावा में 6 ऐसे शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है जिन्होंने मौज-मस्ती के लिए फायरिंग की है. एसएसपी ने इटावा के लोगों से अपील की है कि मौज-मस्ती के लिए शस्त्र लाइसेंस का कतई दुरुपयोग नहीं करें. अगर दुरुपयोग किया जाएगा तो उनके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. ऐसे में हो सकता है उनके खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज किए जाए.


कई मामलों में हुई कार्रवाई
इटावा में अभी हाल में ही चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संतोषपुर पचार गांव में अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए आए रोजगार सेवक राहुल ने ससुर की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद उसके ससुर और फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ चौबिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों की गिरफ्तारी की गई जिसके बाद में शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इसी तरह पिछले साल फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स अपने जन्मदिन पर कार पर केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है और केक काटने के वक्त ही अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर भी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया है. अब इस प्रकरण को लेकर के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाई गई है. इसी तरह भरथना के नगला चित गांव में पिछले साल दीपावली पर एक महिला का अपने ससुर की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने का वीडियो वायरल हुआ था. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का ये दावा सच हुआ तो सपा को होगा बहुत बड़ा नुकसान, BJP को बंपर फायदा