UP Etawah Election 2022 Astrology Prediction: इटावा विधान सभा पर क्या ढह जाएगा सपा किला? किसकी हो सकती है जीत? जानें ज्योतिष की नजर से
UP Etawah Election 2022 Prediction: SP की गढ़ रही इटावा विधान सभा सीट पर वर्ष 2017 में BJP ने सपा का दुर्ग ध्वस्त कर परचम लहराया था. जानें ज्योतिष की नजर से 2022 में कितनी रोचक होगी जंग?
UP Etawah Assembly Election 2022 Astrology Prediction: इटावा विधान सभा सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ रही है. यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने सपा का दुर्ग ध्वस्त कर अपना झंडा बुलंद किया था. इटावा विधान सभा चुनाव 2017 में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरिता भदौरिया ने जीत हासिल कर सपा के गढ़ में सेंध लगाईं थी. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में इटावा विधान सभा सीट पर चुनावी मुकाबला कितना रोचक होगा. आइये जानें इस बारे में क्या कहती है ज्योतिष?
UP Assembly Election 2022- इटावा (200) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
काशी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र के अनुसार, इटावा विधान सभा का पहला अक्षर इ वृष राशि के अंतर्गत आता है. इस लिए इटावा विधान सभा क्षेत्र की राशि वृष हुई. वृष राशि के विधान सभा क्षेत्र से मेष, मकर, कन्या, सिंह और कर्क राशि के उम्मीदवारों का चुनाव लड़ना शुभकारी होगा. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां यदि अपने प्रत्याशियों का चयन उनके राशि पर विचार करके घोषित करें तो चुनाव में लाभ होने की प्रबल संभावना होगी. यदि उन्हें इन राशि के प्रत्याशी न मिलें तो वे वृष राशि के प्रत्याशी पर भी विचार कर सकते हैं. शुभ होगा. ज्योतिषाचार्य मिश्र के अनुसार, मेष, वृष, मकर, कन्या, सिंह और कर्क राशि के अंतर्गत इन अक्षरों के नाम वाले प्रत्याशी आयेंगे.
- मेष राशि: चू , चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ -इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- वृष राशि: ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू , वे और वो -इन अक्षरों से आने वाले नाम वृष राशि में आते हैं.
- कर्क राशि: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे और डो -इन अक्षरों से आने वाले नाम कर्क राशि मे आते है.
- सिंह राशि: मा ,मी, मू ,मो, टा, टी, टू और टे -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.
- कन्या राशि: टो ,पा,पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो -इन अक्षरों से आने वाले नाम कन्या राशि मे आते है.
- मकर राशि: भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा और गी -इन अक्षरों से आने वाले नाम कन्या राशि मे आते है.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में इटावा विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में इटावा सदर विधानसभा सीट से कुल 21 उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में शंखनाद कर रहे थे. परंतु बीजेपी की सरिता भदौरिया ने कुल 91,234 मत प्राप्त कर इटावा का किला फतह कर लिया. वहीं सपा के कुलदीप गुप्ता संटू ने कुल 73,892 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी उर्फ़ बल्लू को कुल पड़े मतों का 19.72% मत प्राप्त हुए और वे इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे.
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इटावा सदर (200) विधान सभा सीट, इटावा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मौजूदा समय में यहां से भारतीय जनता पार्टी के रमेशशंकर कटारिया सांसद निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश कुमार को 64437 मतों से हराया था.
यह भी पढ़ें:-