UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल के राजनीतिक सफर पूर्ण होने पर लिखी गई पुस्तक मोदी @20 पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को केशव मौर्य की चिंता छोड़कर अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए, जो हमारे संपर्क में हैं. वहीं उन्होंने दिल्ली शराब कांड की जांच पर कहा कि जहां-जहां भी इसके लिंक हैं, ईडी और सीबीआई कार्यवाही कर रही है, सच्चाई सबके सामने आ ही जाएगी.


 सपा के तमाम विधायक हमारे संपर्क में
अंबेडकर नगर के लोहिया भवन में मोदी @20 पुस्तक पर आयोजित प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी में भाग लेने आए आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल  ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 100 विधायकों के साथ आने पर सीएम पद ऑफर करने के सवाल पर कहा  कि उन्हें केशव मौर्य की चिंता छोड़कर अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए. उनके तमाम विधायक हमारे संपर्क में हैं. आबकारी मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जी को समझना चाहिए की उनकी जमीन खिसक चुकी है... उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें नकार चुकी है, उन्हें अब ये सपने नहीं देखने चाहिए.


जल्द सामने आएगी दिल्ली शराब कांड की सच्चाई
आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल से जब दिल्ली शराब कांड के यूपी से लिंक होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि होसकता है, ईडी ने छापा मारा है, सीबीआई उसकी जांच कर रही है. जहां-जहां, जिन-जिन प्रदेशों में उनको लिंक दिख रहा है, वहां-वहां टीमों ने जाकर छापेमारी की है. निश्चित रूप से यदि टीम आई है तो उनको कोई सुराग मिला होगा. यदि कोई लिंक हमारे प्रदेश से है तो उसकी जांच होगी और बहुत जल्द ही सारी सच्चाई जनता के सामने होगी.


यह भी पढ़ें:


Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'


Ghaziabad News: पिटबुल हुआ बेकाबू, पार्क में खेल रहे बच्चे पर किया जानलेवा हमला, चेहरे पर आए 200 टांके