UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदाता, राजनीतिक दल और प्रत्याशी फिलहाल मतगणना और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. इसी क्रम में एबीपी गंगा ने पत्रकारों का एग्जिट पोल कराया. इस एग्जिट पोल में पत्रकारों ने अपनी राय बताई और राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान जताया.
प्रयागराज में पत्रकार मनोज तिवारी, अनुपम मिश्रा और रतिभान त्रिपाठी ने अपना एग्जिट पोल दिया. प्रयागराज जिले में 12 विधानसभा सीटे हैं जिसमें फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा और कोरांव शामिल है.
पत्रकारों के अनुसार इन 12 सीटों में से 8 सीटें बीजेपी और 4 समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं. पत्रकारों का अनुमान है कि जिले की 12 सीटों में से एक भी बसपा और कांग्रेस के खाते में नहीं जाएगी.
आगरा और हापुड़ में है यह हाल
वहीं आगरा में पत्रकार राजीव दीक्षित के अनुसार आगरा की सभी 9 सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी तो वहीं मनोज मिश्रा और अनिल शर्मा ने कहा कि बीजेपी को 7, सपा को 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.
पत्रकारों ने हापुड़ की तीन सीटों का भी एग्जिट पोल बताया. पत्रकार रवींद्र त्यागी, सुनील गिरी और अमित अग्रवाल ने अपनी राय दी. रवीद्र त्यागी के अनुसार बीजेपी को 1 और सपा को 2 सीट मिल सकती है वहीं सुनील गिरी और अमित गिरी ने कहा कि 1 सीट बीजेपी और 2 सपा के खाते में जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
UP Uttarakhand Exit Poll: बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर तीन वरिष्ठ पत्रकारों का क्या है एग्जिट पोल?