Lucknow Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में अब सभी को मतगणना का इंतजार है. वहीं एबीपी सी वोटर के अनुसार यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. इसके अलावा सपा के हिस्से में 100 से कम सीटें आ सकती हैं. दूसरी ओर कांग्रेस, बसपा और अन्य के खाते में 1-15 सीटें आ सकती हैं.
इसी क्रम में एबीपी गंगा ने पत्रकारों का एग्जिट पोल कराया. इसमें जिलावार सीटों का आंकलन किया गया है. बात लखनऊ जिले की करें तो यहां की 9 विधानसभा सीटों पर सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. पत्रकारों का दावा है कि राजधानी में कांग्रेस और बसपा का खाता तक नहीं खुलेगा.
क्या हो सकता है राजधानी का आंकड़ा?
राजधानी के पत्रकार रतनमणिलाल, गोविंद पंत राजू और विजय उपाध्याय ने सभी 9 सीटों पर अपनी राय जाहिर की. लखनऊ में मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलालगंज सीटे हैं. पत्रकार रतन मणिलाल और गोविंद पंत राजू के अनुसार राजधानी में बीजेपी को 7 और सपा को 2 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं पत्रकार विजय उपाध्याय के अनुसार बीजेपी को 6 और सपा को 3 सीट मिल सकती है.
प्रयागराज में क्या हो सकती है तस्वीर?
दूसरी ओर प्रयागराज में पत्रकार मनोज तिवारी, अनुपम मिश्रा और रतिभान त्रिपाठी ने अपना एग्जिट पोल दिया. प्रयागराज जिले में 12 विधानसभा सीटे हैं जिसमें फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा और कोरांव शामिल है.
पत्रकारों के अनुसार इन 12 सीटों में से 8 सीटें बीजेपी और 4 समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं. पत्रकारों का अनुमान है कि जिले की 12 सीटों में से एक भी बसपा और कांग्रेस के खाते में नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Prayagraj Exit Poll: पत्रकारों के एग्जिट पोल में BJP की बल्ले-बल्ले, क्या सपा दे पाएगी टक्कर?
UP Uttarakhand Exit Poll:फिरोजाबाद की 5 सीटों पर SP या BJP किसे मिलेगी कितनी सीटें?