UP Exit Polls: प्रगतिशील समाज पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष और सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने यूपी चुनाव को लेकर आए विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है. जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है. समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है. प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें. निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है.
रामगोपाल यादव ने कही ये बड़ी बात
इसके पहले सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि एग्जिट पोल प्रायोजित हैं. सपा-गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीत रही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानीपूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयार रहें. चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है. इससे बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ये दावा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियां उखाड़ने के लिए तैयार है. सपा गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलनी तय है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो पूर्वांचल को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने अपनी बुनियादी समस्याओं, बेकारी, महंगाई के खिलाफ और विकास के लिए मतदान किया. डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने जनता को निराश किया है. नौजवानों को अपमानित किया गया. प्रदेश में रोजगार का संकट है. किसानों के साथ भाजपा शासन में अन्याय हुआ है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई. बीजेपी ने भाषा के स्तर को गिराया और राजनीतिक मर्यादा को तार-तार किया.
ये भी पढ़ें-
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात