UP Exit Poll 2022: एग्जिट पोल के नतीजों पर क्या बोले सिद्धार्थनाथ सिंह और अनुप्रिया पटेल? जानें
UP Exit Poll: यूपी में चुनावी सर्वे को लेकर बीजेपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है.
UP Election Survey Results: यूपी में आज सात चरणों का विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया. ऐसे में जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें बीजेपी की जीत होती दिख रही है. इसको लेकर बीजेपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'आज के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है, 30 साल तक के रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है. जिस तरह 2017 के एग्जिट पोल ने आंकड़ा दिखाया था, हमने उस आंकड़े को पार किया था वैसे ही इस बार भी BJP की गठबंधन सरकार 300+ आंकड़ा पार करेगी.'
अनुप्रिया पटेल ने कही ये बड़ी बात
वहीं, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा, ' मुझे आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि हमने कहा है कि एनडीए सरकार यूपी में सत्ता में लौटेगी और एग्जिट पोल भी उसी दिशा में निर्देशित कर रहे हैं. लोगों को हमारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से लाभ हुआ है. मतदाताओं ने हमारी सरकार में सकारात्मक बदलाव महसूस किया है.'
एबीपी न्यूज़ के सर्वे में आए ये आंकड़े
एबीपी न्यूज़ की तरफ से ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 403 सीटों में से बीजेपी को 228-244, समाजवादी पार्टी को 132-148, बीएसपी को 13 से 21 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव में चला बीजेपी का 'बुलडोजर', बाइसिकल की निकली हवा, हाथ-हाथी भी पस्त
UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!