UP Exit Poll 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य और सिद्धार्थ नाथ सिंह को मिल रही कड़ी टक्कर, जानें- VIP कैंडिडेट्स पर क्या कहते हैं ABP Cvoter सर्वे के आंकड़े?
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावों के परिणाम गुरुवार को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर BJP की सरकार बन सकती है.
UP Election Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम गुरुवार को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी के नंबर 2 पर रहने के आसार हैं.
इस चुनाव में कई वीआईपी नेताओं ने भी चुनाव लड़ा. सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने कुछ वीआईपी सीट्स का एग्जिट पोल किया है.
आइए हम आपको बताते हैं कि वीआईपी सीट्स का एग्जिट पोल क्या है.
स्वामी प्रसाद मौर्य-
स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. हालांकि चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद वह सपा में आ गए. एबीपी सीवोटर के सर्वे के अनुसार फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को टक्कर मिल रही है. उनके सामने बीजेपी से सुरेंद्र सिंह कुशाहा उम्मीदवार हैं.
केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार वह अपनी सीट पर आगे हैं. उनके सामने सपा-अपना दल (कामेरावादी) ने पल्लवी पटेल को उतारा है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयाग राज की इलाहाबाद पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वे के अनुसार उन्हें अपनी सीट पर टक्कर मिल रही है.
बेबी रानी मौर्य
पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण से बीजेपी की उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य, सर्वे के अनुसार अपनी सीट पर आगे हैं.
दारा सिंह चौहान
बीजेपी सरकार में काबीना मंत्री रहे दारा सिंह चौहान इस बार घोसी सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वे के अनुसार वह अपनी सीट पर आगे हैं.
धर्म सिंह सैनी
बीजेपी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से सपा के प्रत्याशी हैं. सर्वे के अनुसार उन्हें अपनी सीट पर कड़ी टक्कर मिल रही है.
रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एबीपी सी वोटर के सर्वे में आगे हैं.
यह भी पढ़ें: