UP Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों और समाचार संस्थाओं ने एग्जिट पोल्स जारी किए. अधिकतर एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों को 60 से 65 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की इंडिया अलायंस को 15-17 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.


इन सबके बीच हम आपके लिए लाए हैं पत्रकारों का एग्जिट पोल. उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के एग्जिट पोल में NDA 2019 के मुकाबले मुश्किल में दिखाई दे रही है. पत्रकारों के मुताबिक NDA को 33 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जबकि INDIA 21 सीटों पर जीतती हुई दिखाई दे रही है.मुकाबला टक्कर का है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पत्रकारों के एग्जिट पोल में 26 सीटों पर जीत हार किसकी होगी ये कहना मुश्किल है.


NDA- 33
INDIA-21
FIGHT-26


Kannauj Lok Sabha Result 2024: अखिलेश यादव या सुब्रत पाठक? सपा के गढ़ कन्नौज में कौन आगे-कौन पीछे?


पत्रकारों के एग्जिट पोल के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मेरठ, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, एटा, हरदोई, फर्रूखाबाद, इटावा,कानपुर, जालौन, झांसी, बांदा, इलाहाबाद, फैजाबाद, बहराइच, गोंडा, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, मिर्जापुर में लड़ाई तगड़ी हो सकती है.


दूसरी ओर सी वोटर सर्वे के अनुसार यूपी में इंडिया अलायंस 36.9 फीसदी वोट हासिल कर सकता है वहीं NDA को 44.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बसपा का वोट प्रतिशत 14.2 के आसपास रह सकता है. सीट शेयर की बात करें तो यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.


DISCLAIMER: एबीपी लाइव के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इस पैनल में तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. जीत और हार का फैसला पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर तय किया गया. जब पैनल में किसी सीट पर राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.