Dainik Bhaskar Exit Poll: यूपी में बीजेपी का मिशन-80 रहेगा अधूरा! अपना दल को भी नुकसान? जानें कांग्रेस-सपा का हाल
UP Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सात चरणों में वोटिंग हुई, यूपी की 80 सीटों के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. एग्जिट पोल अब कुछ और ही रिजल्ट दिखा रहे हैं.
दैनिक भास्कर एग्जिट पोल का आंकड़ा
बीजेपी- 52-57
रालोद- 2
अपना दल (एस)- 1
समाजवादी पार्टी- 14-18
कांग्रेस- 3-4
बसपा-0
अन्य- 2-5
रालोद को दोनों सीट पर फायदा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ रालोद, सुभासपा और निषाद पार्टी साथ गठबंधन में थीं. जिसमें रालोद पश्चिमी यूपी की दो लोकसभा सीटों बागपत और बिजनौर पर चुनाव लड़ी है. एग्जिट पोल के अनुसार इन दोनों सीटों पर जंयत चौधरी की पार्टी जीत रही है. वहीं अनुप्रिया पटेल की पार्टी दो सीटों मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज पर चुनाव लड़ी है. हालांकि दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल की मानें तो अपना दल (एस) को एक सीट पर नुकसान हो रहा है.
बसपा का नहीं खुल रहा है खाता
वहीं इस एग्जिट पोल में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को यूपी में काफी फायदा दिख रहा है. जहां समाजवादी पार्टी 14-18 सीटों पर तो कांग्रेस 3-4 सीटों पर जीतती दिख रही है. हालांकि साल 2019 के चुनाव में 10 सीट जीतने वाली मायावती की पार्टी बसपा का खाता भी नहीं खुल रहा है, यह एग्जिट पोल बसपा को 0 सीट दिखा रहा है. वहीं 2-3 सीटें यह एग्जिट पोल अन्य के खाते में दिखा रहा है.
जानें क्या था साल 2019 का रिजल्ट
बीजेपी- 62
बसपा- 10
समाजवादी पार्टी- 5
अपना दल (एस) 2
कांग्रेस- 1