लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान संपन्न हुए एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बढ़त दिखाई गई है. हालांकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन आंकड़ों से सहमत नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि इससे ज्यादा सीटें आएंगी.


कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 4 जून को नतीजे काफी चौंकाने वाले होंगे. एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी, लोग पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे... एक तरफ वो नेता है जो राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित है और दूसरी तरफ वो नेता है जो सत्ता के लालच में मीटिंग पर मीटिंग कर रहा है. विपक्ष की हरकतें देश विरोधी हैं.'


यूपी में वोटिंग खत्म होते-होते सरकार के इन फैसलों से जनता को दो दिन में लगे बड़े झटके, 1 से मिली राहत


चुनावी सर्वेक्षण के सदंर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि जो बेचारे सत्ता के दबाव में टीवी के स्क्रीन पर झूठे आँकड़े देने को मजबूर हैं वो भी अकेले-अकेले में दबी ज़ुबान में कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है. ये विवश लोग 4 जून को सही नतीजे आने पर जनता को मुँह दिखा सकें, इसीलिए ये कह रहे हैं कि 13  महत्वपूर्ण राज्यों में कड़ी टक्कर, बाक़ी राज्यों में तो भाजपा की उपस्थिति वैसे भी शून्य के बराबर है. 


इसके अलावा अखिलेश ने कहा था कि Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता. सपा प्रमुख ने क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा था कि एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए: विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. ⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. ⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.  इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. ⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते. ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.