Exit Poll 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना अब 12-14 घंटे बाकी है. इससे पहले यूपी में जनता पैटर्न को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें यह सामने आया है कि सपा और कांग्रेस के दावों के विपरीत ओबीसी और मुस्लिमों ने उनका पूरी तरह साथ नहीं दिया.
एबीपी सीवोटर के सर्वे में दावा किया गया है कि ओबीसी मतदाताओं ने NDA-45% ,INDIA-41% ,BSP-10% ,OTH को 4% वोट किया है. मुस्लिमों की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि उन्होंने NDA-5% INDIA-75% BSP-12% OTH को 8% वोट किया है.
दावा किया गया है कि NDA-42% INDIA-35% BSP-16% OTH को 7% महिलाओं ने वोट किया है. SC मतों की बात करें NDA-36% INDIA-25% BSP-35% OTH-4% फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया है.
अब सवाल उठता है कि ST वोट किसे ? तो एबीपी सी वोटर के सर्वे में दावा किया गया है कि NDA-36% INDIA-38% BSP-20% OTH-6% एसटी वोट मिले हैं.
सवर्ण वोट की बात करें तो NDA-67% INDIA-22% BSP-8% OTH को 3% वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा सर्वे दावा किया गया है कि एनडीए को 72 फीसदी, इंडिया अलायंस को 23 फीसदी, बसपा को 4 और अन्य 1 फीसदी ठाकुरों ने वोट किया है.
दावा है कि 18 फीसदी एनडीए, 70 फीसदी इंडिया, 10 फीसदी बसपा और 2 फीसदी यादवों ने अन्य को वोट किया है जाट मतदाताओं में 59 फीसदी ने एनडीए, इंडिया को 29 फीसदी बसपा को 11 और अन्य को 1 फीसदी ने वोट किया है.
सर्वे में दावा किया गया है कि 44 फीसदी कुर्मियों ने एनडीए, 41 फीसदी ने इंडिया, 8 ने बसपा और 7 फीसदी ने अन्य को वोट किया है.
यूपी में कौन सी जाति ने किसको दिया सबसे ज्यादा वोट? सर्वे में बड़ा खुलासा, ठाकुरों ने कर दिया गेम!