ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम फेज का आज मतदान संपन्न हो चुका है. सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग हुई. अब सबकी नजर 4 जून यानी मंगलवार को मतगणना पर होगी. फिलहाल सभी यही सोच रहे हैं कि इस बार देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी या इंडिया गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलेंगी, किसे देश की जनता ने प्यार दिया, लेकिन इसके लिए आपको कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि इससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल आए हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ''लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को हार्दिक बधाई! लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने अमूल्य मत की आहुति देने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का अभिनंदन. पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi के यशस्वी नेतृत्व और भाजपा तथा एनडीए के कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से BJP-NDA गठबंधन अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने जा रहा है.''
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.
इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने भी यूपी को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को यहाँ 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बसपा और अन्य दोनों ज़ीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है. न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 67 सीटें, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में 72 घंटे में मोर्चरी पहुंचे 65 शव, फुल हुआ मोर्चरी, अधिकारी परेशान