UP Exit Polls 2022: एक और एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का दावा, जानें सपा के लिए क्या कहते हैं आंकड़े
UP Exit Polls 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए मतगणना से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है.
UP Exit polls 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों के बाद 10 मार्च यानी गुरुवार को मतगणना होगी. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बने रहने के आसार हैं. इसके अलावा कांग्रेस , बहुजन समाज पार्टी और अन्य के हिस्से 1-20 सीटें आ सकती हैं.
वहीं अब एक और एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बन सकती है. लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी के हिस्से में 40% से ज्यादा वोट शेयर आ सकता है.
CSDS के आंकड़ों में किया गया यह दावा
सीएसएडीएस के सहनिदेशक संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि राज्य की 70 विधानसभाओं में 280 जगहों से 7 हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
संजय कुमार ने कहा सीएसडीएस के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 45 फीसदी, सपा गठबंधन को 35 फीसदी, बसपा को 15 फीसदी और कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 4 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. उन्होंने अनुमान जताया है कि राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत हो सकती है.
CSDS के सर्वे में कहा गया है कि एग्जिट पोल के नतीजों में गलती होने की आशंका (मार्जिन ऑफ एरर) 3 फीसदी है.
बता दें ABP Cvoter एग्जिट पोल में बीजेपी के 228 से 244, सपा (Samajwadi Party) को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस (Congress) को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है.
यह भी पढ़ें:
कानपुर पुलिस की चेतावनी- 'काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश'