UP News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों को मजबूत करने के लिए और उनको रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार मिशन के अंतर्गत 25 सितंबर को लखनऊ के अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत इस दिन अलीगंज स्थिति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन होगा. इस रोजगार मेले में आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.


ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान के मुताबिक इस मेले में कुल 500 पदों के लिए चयन किया जाएगा, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी रोजगार पाने के इच्छुक हैं वो इस मेले में आ सकते हैं. उन अभ्यर्थियों को 25 सितंबर की सुबह 10 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में आना  होगा और यहीं से पूरी प्रक्रिया शुरू होगी.


रोजगार मेले में ये कंपनियां आएंगी 
जो कंपनियां इस रोजगार मेले में आएंगी वो कंपनियां हैं बजाज आलियाज, जनरल हेल्थ इंश्योरेंस, पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा.लि., डिलक्स बेयरिंग प्रा.लि. और फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड शामिल है. इसमें बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस लखनऊ में 12वीं या स्नातक पास युवाओं के लिए 10,714 रुपये प्रति माह का वेतन देगी. 


सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने उठाए मथुरा-वृंदावन में प्रसाद पर सवाल, सरकार से कर डाली बड़ी मांग


पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा. लि. पूरे यूपी में 12वीं या स्नातक पास अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये सीटीसी देगी. डिलक्स बेयरिंग प्रा. लि. राजकोट, गुजरात में 12वीं पास एवं आईटीआई (फिटर/वेल्डर/इलेक्ट्रिशियन) अभ्यर्थियों के लिए 21,000 रुपये सीटीसी का अवसर प्रदान करेगी. वहीं, फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड लखनऊ में आईटीआई (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के लिए 12,000 रुपये सीटीसी देगी.


बता दें कि योगी सरकार भर्ती को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है. राज्य में सीएम ने खुद खाली पदों पर भर्ती निकालने के निर्देश दिए हैं. जबकि यूपी में अगले छह महीने में करीब 40 हजार पदों पर भर्ती निकलने की संभावना है.