Ayodhya Cantt Gazette: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद छावनी को अब अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) के नाम से जाना जाएगा. इसके नाम के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंजूरी तो पहले ही दे दी थी लेकिन मंगलवार (18 अक्टूबर) को रक्षा मंत्रालय की तरफ से गजट (Gazette) पत्र जारी कर दिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही इसकी प्रक्रिया शुरू की थी और अब गजट जारी किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने को मंजूरी दी थी.


रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस गजट पत्र में बताया गया है कि फैजाबाद मंडल और फैजबाद जिले का नाम बदलकर क्रमश: अयोध्या मंडल व अयोध्या जिला कर दिया है. वहीं फैजाबाद छावनी अयोध्या जिले के भीतर स्थित है और छावनी बोर्ड फैजाबाद द्वारा विद्यमान फैजाबाद छावनी का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने के लिए निश्चित किया गया है.




इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2018 में दीपोत्सव समारोह के दौरान फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. अब फैजाबाद छावनी को अयोध्या छावनी के रूप में जाना जाएगा क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के नाम परिवर्तन प्रस्ताव को मंजूरी के बाद इसके लिए गजट पत्र भी जारी कर दिया. इससे पहले साल 2021 अक्टूबर में यूपी सरकार ने केंद्र की मंजूरी के बाद फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने की घोषणा की थी.


वहीं यूपी की योगी सरकार ने साल 2018 नवंबर में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके साथ ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था, जिसके बाद इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन हुआ. इससे पहले योगी सरकार ने जून 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा था. वहीं इसके बाद फिर झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' किया गया.


UP News: यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास, गोमूत्र में रहती हैं गंगा'