UP Politics: उत्तर प्रदेश में भले ही नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हों लेकिन सियासी बयानबाजी का दौर विधानसभा चुनाव की तरह जारी है. पोस्टर वार के बाद नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच फैजाबाद (Faizabad) सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समाजवादी पार्टी पर आक्रामक रवैये पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि, 'एक महीने से सीएम योगी आदित्यनाथ को समाजवादी पार्टी और पीडीए का इतना डर सता रहा है कि वह सोच ही नहीं पा रहे हैं कि वह क्या बयान दे रहे हैं. कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है.
सीएम योगी से किया विशेष अनुरोध
अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि, भाजपा की मंशा है कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाए लेकिन उनके ये इरादे पूरे नहीं होंगे. पीडीए इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. शायद इसीलिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर बेतुके बयान देते हैं, लेकिन प्रदेश में केवल सपा और पीडीए ही ऐसी हैं जो जनता के मुद्दों, लोगों के सम्मान और प्रदेश व देश के विकास के बारे में सोचती हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण जो जंगल राज आया है, उसके बारे में सोचने की उनकी मंशा नहीं है. इसलिए मैं उनसे एक मुख्यमंत्री के आचरण का पालन करते हुए बोलने का अनुरोध करता हूं.
ये भी पढे़ं: चंद्रशेखर आजाद ने मंच से CM योगी को दी चुनौती, नगीना सांसद ने गुंडागर्दी का भी किया जिक्र