सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का सूर्य प्रताप शाही ने किया समर्थन, विपक्ष पर बोला हमला
UP News: योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान का समर्थन किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावी सभा से दिए गए बयान बटोगे तो कटोगे को लेकर सियासी हलचल अभी भी जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष हो अपने-अपने तरीके से इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. अब वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यूपी मुख्यमंत्री के इस बयान का समर्थन किया है. सूर्य प्रताप शाही ने तो यहां तक कह दिया की बटें रहे इसी वजह से देश का विभाजन भी हुआ और जो लोग विभाजन में हिस्सेदार थे, आज वह लोग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ है. इन लोगों ने समाज को जातियों में बांटा है, PDA क़्या हैं.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान बटोगे तो कटोगे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि - बटे रहे इसी वजह से देश का विभाजन हुआ था. जो लोग विभाजन में हिस्सेदार थे, आज वह लोग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ हैं. इन लोगों ने समाज को जातियों में बांटा है, PDA को इसका उदाहरण बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी 5 बार उत्तर प्रदेश के शासन में रही है और मटिया मेट करके रख दिया. उनके शासन में अपराधियों का बोलबाला रहा है.
योगी सरकार चला रही वन डिस्ट्रिक,वन प्रोजेक्ट
इसके अलावा समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि - हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा जाए. इसलिए योगी जी की सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट चला रहीं हैं जबकि वह अपने शासन में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया चलाते थे. अब जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देने वाली है. योगी आदित्यनाथ जी ने बिल्कुल सही कहा है - बटेंगे तो कटेंगे. बांग्लादेश और कनाडा में क्या हो रहा है. जनता इसको गंभीरता से लगी और उनको बाहर करेगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा विधायक की फरार पत्नी की संपत्ति जब्ती के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला