Farmers Protest News: धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं. हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना खत्म हुआ है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग है.


वहीं भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं. हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है. कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में  किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है. किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया है.


दिल्ली जाने वाली सड़कों पर लगा भयंकर जाम
दरअसल, बीते कई दिनों किसानों से किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित जमीनों के बदले बढ़े हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे, इसके अलावा वह भूखंड की भी मांग कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करने का आह्वान किया था. गुरुवार (8 फरवरी) को किसानों और ग्रामीणों के दिल्ली की तरफ मार्च करने को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई और दिल्ली से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी. जिससे इस रूट पर भयंकर जाम लग गया.


भारतीय किसान परिषद ने इस कार्यलय पर लगाया शिविर
इस प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत भी दोपहर को ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के ग्रुप में शामिल हुए. उनका संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नोएडा में प्रदर्शनकारियों का अगुवाई भारतीय किसान परिषद कर रही है, भारतीय किसान परिषद कार्यकर्ताओं ने दिसंबर 2023 से स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर शिविर लगा रखा है. 


Lok Sabha Election 2024: 'PM मोदी आ रहे हैं, विपक्ष में बैठकर चिल्लाएंगे', जयंत के NDA में आने की खबर पर बोले ओम प्रकाश राजभर