Farrukhabad Snake News: उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में तीन साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला. घटना जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनापुर गांव की है. घटना से भयभीत माता-पिता ने मृत सांप को एक पॉलीबैग में डाल दिया और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्चे को 24 घंटे निगरानी में रखने के बाद उसे खतरे से बाहर बताया. दिनेश कुमार का बेटा आयुष अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी वह चिल्लाने लगा. उसकी दादी दौड़ी और उसके मुंह में मरा हुआ सांप देखकर चौंक गई.


दादी ने बच्चे के मुंह साफ कर निकाला सांप


बच्चे की दादी सुनीता ने कहा, मैंने उसे बाहर निकाला और उसका मुंह साफ किया और बच्चे के माता-पिता को सूचित किया, जो उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल ले गए. सांप भी वे अपने साथ ले गए थे, ताकि डॉक्टरों को समझाने में आसानी हो. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मोहम्मद सलीम अंसारी, जिन्होंने बच्चे को देखा, ने कहा कि लड़के को आवश्यक दवाएं दी गई थीं और वह ठीक था और उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा लगता है कि सांप जहरीली प्रजाति का नहीं था.


सूखी हुई लकड़ी की तरह दिख रहा था सांप


हालांकि भले ही बच्चा खतरे से बाहर हो लेकिन इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं बच्चे की दादी ने बताया कि वह घर के आंगन में खेल रहा था और इसी दौरान एक सांप को उसने इतना चबाया कि वह पूरी तरह सफेद पड़ गया. इसके साथ ही दादी ने कहा कि बच्चे द्वारा चबाया गया सांप एक सूखी हुई लकड़ी की तरह दिख रहा था. वहीं परिजनों ने समय रहते ही बच्चे को अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया.


Mukhtar Ansari Life Imprisonment: 'सपा सरकार बिरयानी खिलाती थी', मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा होने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य