Fatehpur Child Kidnapping: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को चॉकलेट दिलाने के बहाने उसके पिता के दोस्त ने अगवाकर एक लाख की फिरौती मांगी. बच्चे के अपहरण की जानकारी के बाद से घर वालों का हाल बेहाल हो गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस फोर्स ने बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को दो देशी बम के साथ पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया. बताया जा रहा है आरोपी अपने दो बच्चों को भी बेच दिया है, एक बच्चे को दिल्ली और दूसरे को इटावा जनपद में बेचा है.
यह मामला ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव का है, जहां जगतपाल पासवान का 7 वर्षीय बेटा वीर सिंह घर के पास खेल रहा था. तभी बच्चे को आरोपी चॉकलेट खिलाने के बहाने अगवा कर ले गया, जब बच्चा रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की. बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने ललौली पुलिस को सूचना दी, ललौली पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे की काफी खोजबीन किया तो आरोपी विनोद कुमार रैदास निवासी मेवली थाना ललौली को पुलिस ने कोरा कनक गांव के किनारे सोसाइटी के जंगल से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजने की कार्यवाही की. वहीं अगवा किए गए बच्चे की मां सुलेखा ने बताया कि आरोपी विनोद पासवान उसके बेटे को बहला-फुसलाकर फिरौती वसूलने के लिए अगवा कर ले गया और उसके साथ मारपीट की है.
वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को रात 12:20 पर सकुशल बरामद कर लिया. थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही बच्चे के अगवा होने की सूचना मिली. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी विनोद रैदास को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश से जेल भेजने करवाई की है. वहीं बच्चे के पिता जगतपाल पासवान निवासी सिधांव ने आरोप लगाया कि कई दिन पहले आरोपी उससे एक लाख उधार मांग रहा था रुपये नहीं देने पर आरोपी ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया.
UP Politics: राहुल गांधी पर सीएम योगी ने कसा तंज, कहा- 'केरल में रहते हैं तो यूपी की बुराई करते हैं'