UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने में बैठ कर सरकार से कई मांग कर रहे हैं. धरने पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने मांग की है कि उनका बकाया 2 माह का वेतन, पीएफ में हुए भारी घोटाले व घायल विद्युत संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा दिए जाए. इसको लेकर कई बार जिले की सांसद सहित जिले के विधायकों को और अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, लेकिन सिर्फ आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवा दिया जाता था. हालांकि इस बार विद्युत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संविदा कर्मचारी 12 दिनों से अधीक्षण अभियंता के ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं, जहां जिले के अधिकारियों द्वारा इनको समझाने का भी प्रयास किया गया. यह लोग जिले के अधिकारियों की बात को भी नहीं मान रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक यह लोग अपना धरना खत्म नहीं करेंगे.


विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पिछले 2 माह का वेतन न मिल पाने की वजह से इनके बच्चों के स्कूल से नाम तक काटे जा रहे हैं. वहीं इनके घरों की आर्थिक स्थिति भी दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई थी अगर इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 


कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं कर्मचारी


संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप का कहना है कि आज हमारे धरने का 12वां दिन है, हम लोगों की वास्तविक समस्या है. हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता तब तक हम लोग इस प्रांगण को छोड़कर जाने वाले नहीं हैं. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन पॉवर कॉर्पोरेशन के आलाधिकारी हमारी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है एक-एक बिन्दुओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक हम लोग यहीं पर बैठे रहेंगे.


UP News: बीजेपी के एजेंडा में पसमांदा मुसलमान को जोड़ना, कांग्रेस बोली- मंत्री करते हैं मारने की बात