Banda Boat Accident: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने शनिवार को फतेहपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बांदा के मरका में नाव कांड को लेकर फतेहपुर जिला प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में बातचीत में कहा कि 11 अगस्त को जिस समय बांदा के मरका में नाव यमुना नदी में पलटी उस समय जानकारी होने पर बांदा जिला प्रशासन अलर्ट होते हुए बचाओ कार्य में लग गया.
मंत्री ने कहा सीएम से की जाएगी शिकायत
मंत्री ने कहा कि "हम लोग रात में मरका पहुंचे थे जहां बांदा जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम के साथ नदी में लापता लोगों के तलाश में जुटी रही, लेकिन यहां फतेहपुर के अधिकारी कहते रहे कि हम क्या करे घटना बांदा के मरका की है." इसके साथ ही मंत्री ने बांदा जिला प्रशासन के काम की तारीफ की. मंत्री ने कहा कि इस लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोषी अधिकारियों की शिकायत कर कार्यवाही कराया जाएगा. इस हादसे में जो जनहानि हुई है अगर फतेहपुर जिला प्रशासन तुरंत तलाश अभियान में लगता तो शायद बहुत जान बच जाती. दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है.
Har Ghar Tiranga: 'भारत में एक विधान, एक निशान और एक संविधान चलेगा', जेपी नड्डा का बड़ा बयान
12 अगस्त को हुई थी घटना
बता दें कि 12 अगस्त को फतेहपुर के असोथर रामनगर कौहन घाट पहुंची जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बांदा जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था और फतेहपुर जिला प्रशासन की तारीफ की थी. उसके बाद फतेहपुर सदर तहसील के एसडीएम एनपी मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया जिसमे उन्होंने कहा कि यह तो बांदा जिले के मरका की घटना है हम तो तमाशबीन लोग है तमाशा देख रहे हैं. जिस पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने यह बयान दिया है.
UP Politics: 'तिरंगे को आगे रख अतीत के काले पन्नों को छुपा रही बीजेपी', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप