ललितपुर: यूपी के ललितपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के एक मुहल्ले की रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला हमीरपुर जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. वह परास्नातक की परीक्षा देने के लिये छुट्टी में अपने घर आई थी.


उन्होंने बताया कि पीड़िता मंगलवार को महाविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे लाठी से पीटा. सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मुख्य आरोपी मोगली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.


शामली में दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई


वहीं दूसरी तरफ शामली जिले में दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद कुछ दबंगों ने दिव्यांग पर थप्पड़ बरसा दिए. यही नहीं, दिव्यांग को लाठी-डंडों और बेल्ट से भी पीटा गया. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.


ये भी पढ़ें-



Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में और बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या, बेहतर होंगी क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्थाएं


वायु प्रदूषण के मामले में यूपी के कई शहर अव्वल, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना