यूपी की Femina Miss India हुईं 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट, नकली CBI अधिकारी ने की ठगी
UP Digital Arrest: उत्तर प्रदेश के आगरा में फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित को डिजिटल अरेस्ट कर 99 हजार की की चपल लग गई. साइबर अपराधियों ने नकली सीबीआई अधिकारी बन किया कॉल.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है जिसमें फेमिना मिस इंडिया बेस्ट बंगाल को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया. फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित को शातिर बदमाशों ने सीबीआई अधिकार बन डरा धमका कर डिजिटल अरेस्ट रखा और बैंक खाते से पैसे भी ट्रांसफर करा लिए, जिसके बाद शिवांकिता दीक्षित ने पूरा मामला अपने पिता को बताया तब जाकर पता चला कि यह साइबर फ्रॉड का निशाना बन चुकी है.
शिवांकिता दीक्षित पेशे से मॉडल है और 2017 में फेमिना मिस इंडिया बेस्ट बंगाल रह चुकी है. शिवांकिता दीक्षित आगरा के शाहगंज क्षेत्र के मानस नगर में रहती है. बताया गया कि मंगलवार को एक वीडियो कॉल आया, वीडियो कॉल रिसीव करते ही सामने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया. वीडियो कॉल में नजर आ रहा व्यक्ति कॉल पर बात कर रहा था और उसके पीछे पुलिस की वर्दी में कई अधिकारी खड़े हुए थे. जिससे शिवांकिता दीक्षित डर गई.
डिजिटल अरेस्ट कर 99 हजार की ठगी
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि आपके बैंक अकाउंट में बच्चों के अपहरण की फिरौती की रकम आई है, साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी है. आपके खाते से मनी लॉन्ड्रिंग का लेनदेन हुआ है जिसके बाद शिवांकिता दीक्षित पूरी तरह से भयभीत हो गई. वीडियो कॉल करने वाला शातिर जैसे जैसे मॉडल को बताता गया वह वैसे ही काम करती गई. सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल करने वाले शातिर ने सबसे पहले कमरे का दरवाजा बंद करने के लिए कहा तो मॉडल ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
इस दौरान शातिरों ने मॉडल से 99 हजार रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर करा लिए साइबर अपराधी ने लगातार शिवांकिता दीक्षित को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उसके बाद जब मॉडल अपने कमरे से बाहर आई और पूरी घटना के बारे में अपने पिता को बताया जिसके बाद साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. मॉडल शिवांकिता दीक्षित समझ ही नहीं पाई कि आखिर उनके साथ घटना क्या हुई है.
युवती ने फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई
मॉडल शिवांकिता दीक्षित के साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत साइबर थाना में दर्ज की गई है. सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिए मॉडल को डिजिटल अरेस्ट करने की वजह से वह डरी हुई है. कॉल करने वाले शातिर ने मॉडल को उनके ही कमरे में कैद कर दिया और दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर शिवांकिता दीक्षित को डराकर बैंक खाते से 99 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए.
इस पूरे मामले पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि एक युवती अपने परिजनों के साथ थाने पर आई और बताया कि सीबीआई अधिकार बन किसी ने कॉल किया और कहा कि आपके खाते में मानव तस्करी के पैसे आए हैं. ऐसे में उन्होंने मेरे साथ 99 हजार रुपए का फ्रॉड कर दिया. साइबर थाने पर शिकायत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अफसर पर लगाया भष्ट्राचार का आरोप, CM योगी को लिखा पत्र