Lucknow Traffic News: लखनऊ वालों के लिए बड़ी खबर, 3 मई तक बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें नया रूट नहीं तो हो सकती है दिक्कत
Lucknow Traffic Diversion: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण में नामांकन के चलते यातायात में भी बदलाव रहेगा जो कि 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक नामांकन की समाप्ति तक डायवर्जन चालू रहेगा.
Lucknow Traffic News: पांचवें चरण के नामांकन की आज से शुरुआत हो गई है. पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर मतदान होने हैं उनमें एक सीट लखनऊ की भी है. लखनऊ लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के पहले नामांकन को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. लखनऊ कलेक्ट्रेट में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
लखनऊ में चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में तैयारियां पूरी कर ली गई है. लखनऊ जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने यहां कलेक्ट्रेट की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया है. नामांकन के चलते कलेक्ट्रेट के आसपास यातायात में भी बदलाव रहेगा जो कि आज 26 अप्रैल से लेकर 3 मई तक सुबह 8:00 बजे से नामांकन की समाप्ति तक डायवर्जन चालू रहेगा. इसके साथ ही कैसरबाग बस अड्डे से जाने वाली बसों का रूट भी बदल गया है और कलेक्ट्रेट के आसपास बैरिकेटिंग कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अफसर के साथ-साथ पीएसी बल को भी तैनात किया गया है.
ये डायवर्जन हुआ लागू
कैसरबाग बस अड्डे से रायबरेली, उन्नाव , कानपुर की तरफ जाने वाली बसें वाहन चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये गाडियां अशोक लाट चौराहे से बर्लिंगटन चौराहे होते हुए जाएंगी. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी , अयोध्या , गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें वाहन चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, यह बसें कैसरबाग बस अड्डे से अशोक लाट चौराहे से बाएं परिवर्तन चौराहे होकर जाएंगी. वहीं कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की ओर जाने वाली बसें और अन्य वाहन चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह गाडियां बस अड्डे से सीएमओ चौराहा, रेजिडेंसी तिराहा , डालीगंज होते हुए जाएंगी.
आज पहले दिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लखनऊ की पूर्व विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव अपना नामांकन करने जायेंगे.