UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, 'बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव'
यूपी फिल्म सिटी निर्माण को लेकर राजनीति गर्म हो रखी है. शिवसेना ने इसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का घेराव किया है. वहीं यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि बॉलीवुड अंडरवर्ड के प्रेशर में है.
![UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, 'बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव' UP Film City controversy: Mohsin Raza said - underworld pressure on Bollywood UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, 'बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01213454/mohsin-raza.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: फिल्म सिटी बनाने पर उत्तर प्रदेश और महारष्ट्र आमने सामने आ गए हैं. शिवसेना और एनसीपी जहां इस मुद्दे को महारष्ट्र के खिलाफ साजिश करार दे रही है वहीं यूपी सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अंडरवर्ड के प्रेशर में है. योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इन्होंने अंडरवर्ल्ड के हाथों में फिल्म इंडस्ट्री को दे रखा है. ये बयानों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर दबाव बना रहे हैं कि यहां से कोई जा नहीं सकता. हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी CM तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं.
मोहसिन रजा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा जो फिल्म सिटि को छीनने की बात की जा रही है वो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हों या संजय राउत ये लोग विचलित हो गए हैं जबसे योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी की घोंषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है.
इन्होंने अंडरवर्ल्ड के हाथों में फिल्म इंडस्ट्री को दे रखा है। ये बयानों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर दबाव बना रहे हैं कि यहां से कोई जा नहीं सकता। हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी CM तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं: यूपी मंत्री मोहसिन रजा https://t.co/29A7EL2w8v pic.twitter.com/ulWrMg999S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2020
उद्धव ठाकरे ने कहा- राज्य से जबरन कारोबार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है, 'किसी को अपने राज्य से जबरन कारोबार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. फिल्म सिटी का सीएम योगी का फैसला नाकाम होगा. अगर कोई प्रगति करता है हम ईर्ष्या नहीं करते हैं. अगर कोई प्रतिस्पर्धा करता है तो हमें किसी की प्रगति के साथ कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर जबरन कुछ भी लेने जा रहे हैं, तो निश्चित रूप से मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.'
संजय राउत ने कहा-मुंबई के फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुंबई के फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है. दक्षिण भारत में फिल्म उद्योग भी बड़ा है. पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी हैं. क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों / कलाकारों से बात करेंगे या क्या वो केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं ? बता दें कि योगी मुंबई के दौरे पर हैं.
संजय निरुपम ने कहा-बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, 'बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता और ना ही यह किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण की मोहताज है. सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है और यह इंटरनल प्रक्रिया सौ वर्षों से जारी है. नेता लोग इसे शिफ्ट करने या बचाने के मुगालते में ना रहें.'
बीजेपी कर रही मिशन 2022 की तैयारी, बैठकों का दौर जारी, चुनावी रणनीति पर हो रही है चर्चा काशी की तर्ज पर अब अयोध्या में भी शुरू होगी क्रूज सेवा, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)