UP: फर्जी दस्तावेजों पर सालों से कर रहे थे नौकरी, 92 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज
शिक्षकों के खिलाफ बेईमानी और जाली दस्तावेजों का उपयोग करके धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. ये शिक्षक 2010 से काम कर रहे हैं.
![UP: फर्जी दस्तावेजों पर सालों से कर रहे थे नौकरी, 92 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज UP: FIR against 92 teachers over fake documents in Balrampur UP: फर्जी दस्तावेजों पर सालों से कर रहे थे नौकरी, 92 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/28205517/fraud.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 92 सरकारी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों ने कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए जाली शैक्षणिक दस्तावेज का इस्तेमाल किया था. बलरामपुर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में इन शिक्षकों के खिलाफ बेईमानी और जाली दस्तावेजों का उपयोग करके धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपीएसटीएफ) द्वारा जांच के दौरान इस धोखाधड़ी का पता चला था.
सर्कल अधिकारी वरुण मिश्रा ने कहा कि एफआईआर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र की एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी और ये शिक्षक जिले में 2010 से काम कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा, "उन्होंने उन अभ्यर्थियों की मार्कशीट का उपयोग किया, जो योग्य थे और अन्य जिलों में काम कर रहे थे."
पिछले साल भी हुआ था बड़ा खुलासा
बता दें कि पिछले साल यूपीएसटीएफ ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम 25 स्कूलों में शिक्षिका के तौर पर दर्ज था और उसने 10 महीनों में 1 करोड़ रुपये वेतन लिया था. जांच में पता चला कि जिस अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों का 25 जगह इस्तेमाल किया गया था, असलियत में वो बेरोजगार थी.
यह भी पढ़ें-
सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- सावधानी बरतें लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)