UP News: दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में बनी वेदांतम सोसाइटी (Vedantam Society) वालों के लिए काली रात बन गई. बीती रात करीब 10 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि वेदांतम सोसाइटी में 17वें फ्लोर पर एक फ्लैट में आग लग गई है, जिसको बुझाने के लिए वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि वह एक-एक फ्लोर ऊपर 18 फ्लोर के एक फ्लैट पर भी पहुंच गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने दोनों फ्लैट की आग को बुझाया.
बिल्डर ने लोगों से किया झूठा वादा
इस आग की घटना से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 17वें फ्लोर पर बने फ्लैट में काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ-साथ सोसाइटी के लोग इस बात को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है कि बिल्डर ने उनसे जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया.
फायर उपकरण नहीं कर रहे थे काम
सोसाइटी के किसी भी टावर में फायर उपकरण काम नहीं कर रहे हैं. यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था. सोसाइटी वालों ने अपना रोष दिखाते हुए एनएच को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा यह पूरी घटना रात 3 बजे तक चलती रही.
बिना जांच के लोगों को कैसे मिली रहने की इजाजत
वेदांतम सोसाइटी के किसी भी टावर में फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे. सवाल यह उठता है कि अगर फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे तो फायर विभाग से बिल्डर को एनओसी दी गई या नहीं यह जांच का विषय है और बिना फायर उपकरणों के जांच के लोगों को वहां रहने की इजाजत कैसे दी गई यह उनकी जान के साथ खिलवाड़ भी है.
यह भी पढ़ें: