UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी और शाहजहांपुर जिले के कई घरों में सोमवार को भीषण आग लगी जिससे लाखों का नुकसान हुआ और चीखपुकार मच गई. अमेठी में सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर मे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आठ घरों को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन सभी आठों घर और उसकी  गृहस्थी जलकर राख हो गई. मौके पर जाकर तहसील प्रसाशन ने नुकसान का जायजा लिया है.


ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चंदीपुर गांव का है. जहां सोमवार दोपहर करीब 1 बजे देवी प्रसाद और सोहनलाल के घर मे आग लग गई. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और राम अचल,संतोष,कन्हई,हरिलाल,हरिशचंद्र, ओम प्रकाश,राम सुफल और अमर बहादुर के भी घर को अपनी चपेट में ले लिया.


ग्रामीणों ने वैकल्पिक साधनों से आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की  टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से सभी आठों घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई.


रुद्रप्रयाग हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद टूटी धामी सरकार की नींद, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन


मुसाफिरखाना तहसील प्रसाशन ने भी मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया है. वहीं ग्रामीण संतोष कुमार यादव ने कहा कि आग सोहनलाल और देवी प्रसाद के घर से शुरू हुई आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से सभी घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है. ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लिया है. तहसील प्रसाशन भी मौके पर आया था और नुकसान का आकलन किया है.


शाहजहांपुर में देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड
दूसरी ओर शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में एक साथ-साथ घरों में आग लग गई घर जलकर राख हो गए. मुश्किल से गांव वालों ने आग पर काबू पाया. क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढा में रहने वाले रमन के घर  की दोपहर 3:45 बजे के करीब अचानक आग लग गई. रमन और उनके परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग को बुझाने की कोशिश की. तब तक आग ने पड़ोस में रहने वाले, रामपाल सक्सेना, रामाधार सक्सेना, रामविलास सक्सेना, उत्तम कुमार सक्सेना, ध्रुव कुमार सक्सेना व कमल सक्सेना के मकानो को भी अपने आगोश में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.


आग का विकराल रूप देखते ही गांव के लोग ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीन, वाल्टी आदि लेकर मौके पर पहुंच गए और आग के बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ग्रामीण आग को लगभग शांत कर चुके थे. आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.