UP News: पत्नी पर अवैध संबंध का शक, पति ने भाई के साथ मिलकर शख्स को काटा, कुएं में फेंका शव
UP Crime: यूपी के फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. जिसके बाद पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने वाले व्यक्ति को पती और उसके भाई ने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
Firozabad Murder Case: फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र में 8 नवंबर को एक व्यक्ति का शव कुंए में मिला था. जिसकी शिनाख्त रामविलास नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी. जब इस हत्या को लेकर एसएसपी ने टीम गठित की और टीम ने खुलासा किया तो पूरा मामला अवैध संबंधों का निकला. दरअसल रामविलास के हत्या करने वाले अभियुक्त दर्शन सिंह की पत्नी से अवैध संबंध थे. एक बार दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी और रामविलास को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.
तब उसने सारी बात अपने भाई को बताई. फिर दर्शन सिंह और उसके भाई ने अपनी पत्नी से कह कर रामविलास को अपने घर बुलवाया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर खुरपी से काटकर उसकी हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मिलकर उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने दर्शन सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी अभी फरार है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.
हत्या कर शव कुएं में फेंका
एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक डेड बॉडी मिली थी, उसकी पहचान रामविलास के रूप में हुई थी. जो उसी गांव के निवासी था. उन्होंने कहा कि इस घटना को पर्दाफाश करने के लिए एक टीम बनाया गया. जिसके बाद हम लोगों ने इसका पर्दाफाश किया है. उन्होंने मीडिया से बताया कि व्यक्ति की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है. जो मृतक रामविलास था उसका दर्शन सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध था.
उन्होंने बताया कि दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी और भाई के साथ मिलकर इस घटना को अपने ही घर में अंजाम दिया है. एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह उसकी पत्नी और उसके भाई ने मृतक को अपने घर बुलाया था और रात में करीब 8 बजे के आसपास उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया था, तीन दिन बाद जब शव कुएं से मिला तो इस घटना को लेकर कार्रवाई शुरू की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: दिवाली पर पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे कुमार विश्वास, गिला-शिकवा भुलाकर दी बधाई