UP News: सरकारी एंबुलेंस में ढोए जा रहे पौधे, लापरवाही पर CMS बोले- 'उनके पास कोई अलग गाड़ी नहीं थी'
शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के चलते फिरोजाबाद के टीवी वार्ड के बाहर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां मंत्री बेबी रानी मौर्य ने वृक्षारोपण किया.
Firozabad News: सरकारी मेडिकल कॉलेज में सरकारी एंबुलेंस को मरीज को लाने और ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इस समय एम्बुलेंस मरीज को ले जाने की जगह पौधे ढोने का काम करती नजर आ रही है. एंबुलेंस के अंदर काफी संख्या में पौधे रखकर इधर से उधर ले जाने का काम किया जा रहा है.
फिरोजाबाद का सरकारी मेडिकल कॉलेज अपनी लापरवाही को लेकर कई बार चर्चा में रहा है और यही लापरवाही आज फिर से देखने को मिली है. जिस एंबुलेंस में सरकारी ट्रामा सेंटर से मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए भेजा जाता है वह मरीज को ना ले जाने की जगह अब पौधों को रखकर उन्हें लेकर जा रही है. इससे साबित हो रहा है कि मेडिकल कॉलेज के अधिकारी इस बात को जानते भी घोर लापरवाही बरत रहे है.
'मक्का-मदीना में भी मुस्लिम...', कांवड़ यात्रा के विवाद पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान
वृक्षारोपण कार्यक्रम के चलते ढोए गए सरकारी एंबुलेंस में पौधे
शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के चलते फिरोजाबाद के टीवी वार्ड के बाहर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने वृक्षारोपण किया और वृक्षारोपण करना ठीक बात भी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों एंबुलेंस में ही पौधों को लाया गया.
इस बारे में जब मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल के सी.एम.एस नवीन जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास कोई अलग गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी इसलिए एंबुलेंस में पौधों को लाया गया. अचानक जल्दी-जल्दी में सभी चीजों की व्यवस्था की गई इसलिए ऐसा हो गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बना. पौधरोपण जन अभियान-2024 के तहत इस बार ''एक पेड़ मां के नाम'' लगाने का आह्वान किया गया था. प्रदेश सरकार की आधिकारिक साइट पर हर पल रोपे जा रहे पौधों की संख्या को अपडेट भी किया जा रहा था.