Firozabad Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अपराधियों की सूची तैयार कर रही है और उन्हें जिला बदर कर रही या जेल भेज रही है. जिससे कि वह किसी भी तरह की घटना को अंजाम ना दे सकें. इसी क्रम में फिरोजाबाद एसओजी और थाना रामगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक राजेंद्र उर्फ गुड्डू नाम का बदमाश है, जोकि मैनपुरी कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर है और जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम है, वह अपनी कार से जा रहा है. तभी थाना रामगढ़ क्षेत्र के सांती रोड पर जब बदमाश को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसी समय पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा करते हुए बदमाश पर फायरिंग की जिसमें बदमाश के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी और वह घायल होकर अपनी कार्बन सहित जमीन पर गिर गया. 


कई बड़े अपराध कर चुका है राजेंद्र उर्फ गुड्डू


जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने अपना नाम राजेंद्र उर्फ गुड्डू बताया और कहा कि मैंने एक सिपाही की हत्या की है जिसका नाम शिवम था. इस बदमाश पर 30 मुकदमे हैं. ज्यादातर मुकदमे हत्या और डकैती कर लोगों की हत्या करना ऐसे जघन्य अपराध हैं. जानकारी के अनुसार बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है और इसका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. वहीं यह एसओजी टीम और थाना रामगढ़ पुलिस के लिये बड़ी सफलता है. बदमाश के पास से एक कार्बन व उसकी मैगजीन और कार बरामद हुई है.


एसपी सिटी ने दी घटना की जानकारी


फिरोजाबाद एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसओजी प्रभारी रवि त्यागी और थाना रामगढ़ इंचार्ज हरविंद्र मिश्रा ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सांती रोड पर एक बदमाश अपनी कार से जा रहा है तब इन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, वहीं बदमाश ने इन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा को देखते हुए बदमाश पर फायरिंग की, जिससे बदमाश के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी और वह घायल हो गया. एसपी ने यह भी बताया कि इस पर 30 से अधिक मुकदमे हैं जो कि हत्या और डकैती के हैं, यह मैनपुरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और इस पर 1 लाख रुपए का इनाम है.


यह भी पढ़ें-


मुलायम की बहू को टिकट देने से क्यों कतरा रही है बीजेपी? अपर्णा के आने से बीजेपी खुश और जाने से सपा भी खुश


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं