Firozabad News: फिरोजाबाद जनपद के एक परिषदीय विद्यालय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे कह रहे हैं कि आज बुधवार है, हमें दूध नहीं मिला. विद्यालय में मिड डे मील के दौरान पंक्ति में बैठे हुए छात्र एक सुर में बता रहे हैं कि उन्हें दूध नहीं मिला है. जबकि आज बुधवार है और आज के दिन दूध मिलना चाहिए.
यह वीडियो एका विकास खंड के सिंहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. दरअसल मिड डे मील के शेड्यूल और मेन्यू के मुताबिक सोमवार से लेकर शनिवार तक बच्चों को स्कूल में दिए जाने वाले खाने का मेन्यू विद्यालय की दीवार पर लिखा होता है. इस सारणी के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग भोजन की व्यवस्था छात्रों के लिए की जाती है. बुधवार के दिन छात्रों को दूध भी दिया जाता है लेकिन जब बुधवार को छात्रों को दूध नहीं मिला तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने छात्रों की थाली दिखाते हुए उनसे सवाल किया तो बच्चे एक लय कहने लगे कि आज बुधवार है उन्हें दूध नहीं मिला.
शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें पाया गया कि यह वीडियो एका विकास खंड का है. खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल ने इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा है. वीडियों वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि बच्चों के हक का कुछ भी खाना पाप है. सरकार से निवेदन है कि मामले की जांच करे. इसके साथ ही जो आरोपी है, उसे सजा मिलनी चाहिए.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए खास इंतजाम