U19 Women's T20 WC Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत के बाद फिरोजाबाद में खुशी की लहर है. फिरोजाबाद के राजा के ताल की 16 वर्षीय सोनम यादव इस विजेता टीम की हिस्सा थी और उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
सोनम यादव के घर टीवी तक नहीं
इस फाइनल मैच में फिरोजाबाद की सोनम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गेंदों में 3 रन देकर एक विकेट हासिल किया. सोनम यादव के इस प्रदर्शन से और टीम इंडिया के अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है. परिवार के लोगों ने और ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर इंडिया जिंदाबाद और सोनम यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. पूरे गांव में खुशी का माहौल है. सोनम यादव आने वाले दिनों में ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणादायक बनेगी, उनसे गांव की बेटियां और सीखेंगी. इनके जीवन से सीख लेकर वो भी आगे बढ़ेंगी. सोनम यादव के पिता मुकेश यादव और उनके भाई अमन यादव ग्लास फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. सोनम यादव के घर पर टीवी तक नहीं है. उन्होंने किराए पर टीवी मंगाकर मैच देखा और खुशी जाहिर की.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट हो गई. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद कई भारतीय दिग्गजों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए और टीम को बधाई दी. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम कोई भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ेंः